साप्ताहिक सेवाएं : 1. विभिन्न रोगो के इलाज में दक्षता प्राप्त चिकित्सको द्धारा निःशुल्क बाह्य रोगी परिक्षण सुविधा प्रति गुरुवार एवं रविवार.
2. विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे गरीब रोगियों के इलाज हेतु चिकित्सा सहयता दी, जिसमे पात्र रोगियों को सहयता राशि के चेक सम्बंधित अस्पताल के नाम से दिया जाता है.
वार्षिक सेवाएं : 1. शैक्षणिक अध्ययन सहायता के अंतगर्त हायर सेकेंडरी में अध्यन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता प्रदान की जाती है.
स्पेशलिटीज :
पैथोलॉजी पैथोलॉजी में रक्त, मल एवं मूत्र की करीब 150 प्रकार की जाँचे रोज़ाना सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक 50% से कम मूल्य पर आधुनिक मशीनों द्धारा की जाती है |
सोनोग्राफी ४- डी कलर डॉपलर सभी प्रकार की सोनोग्राफी की जाँच आधुनिक 4 डी मशीनों पर की जाती है | मात्र Rs 350 से Rs 1000 तक में टारगेट सोनोग्राफी एवं अन्य सोनोग्राफी रोज़ाना सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक होती है | जिसमें करीब 100 मरीज़ों की जाँच होती है, जिसमें 4 डी मशीनों एवं 4 डॉक्टरों द्धारा जाँचें के जाती है |
टारगेट सोनोग्राफी सभी प्रकार की सोनोग्राफी की जाँच आधुनिक 4 डी मशीनों पर की जाती है | मात्र Rs 350 से Rs 1000 तक में टारगेट सोनोग्राफी एवं अन्य सोनोग्राफी रोज़ाना सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक होती है | जिसमें करीब 100 मरीज़ों की जाँच होती है, जिसमें 3 डी मशीनों एवं 4 डॉक्टरों द्धारा जाँचें के जाती है |
डिजिटल एक्स - रे / O.P.J एक्स - रे सभी प्रकार की डिजिटल एक्सरे न्यूनतम मूल्य पर किये जाते हैं ओ.पी.जी (OPG) (दांतों) के एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है | समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक |
ई.सी.जी. ई.सी.जी. मात्र 30 /- रुपये में की जाती है | समय 8:00 से 1:00 तक |
इको इको की सुविधा सप्ताह में 4 बार उपलब्ध है जो की पूर्व आरक्षण पर निर्धारित है |
फिजियोथेरपी फिजिओथेरपी मात्र 30/- में की जाती है | रोज़ाना समय सुबह 9 से 1 एवं शाम 5 से 8 (रविवार शाम अवकाश रहेगा)
डेंटल ट्रीटमेंट दाँतों का इलाज रोज़ाना मात्र 20/- परामर्श शुल्क | परामर्श शुल्क एवं रियायती दरों पर दाँतों का इलाज विभिन्न दक्षता प्राप्त डॉक्टरों द्धारा किया जाता है | सुबह 10 से 1 शाम 5 से 8 (रविवार शाम अवकाश रहेगा)
एनजीओग्राफी एम.आर.आई सिटी स्कैन

Contact us now!

Contact (0731)-2342955 to book your rooms